17.3 इंज पहुंचा बारिश का आंकड़ा, धूप-बादल, बारिश का दौर चला

जबलपुर। मानसून सीजन में बारिश का आंकड़ा मंगलवार को 17.3 इंज पहुंच गया। सीजन में कुल 441.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी हैं। मंगलवार को सुबह से धूप और बादलोंं के बीच आंख मिचौली चली। बीच-बीच मेें बारिश का दौर भी रूक-रूककर जारी रहा। मौसम विभाग ने चौबीस घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं।

मौसम विभाग की माने तो गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती क्षेत्रो में बना हुआ है, इससे जुड़ा चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ से होते हुए धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे की संभावना है। वर्तमान में मानसून ट्रफ़ माध्य समुद्र तल से भटिंडा, रोहतक, कानपुर, डाल्टनगंज, गंगीय पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती क्षेत्रो में बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर, पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व तक विस्तृत है एवं माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई तक फैली हुई है। इसके साथ ही अन्य मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं।

Next Post

लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए बनी आफत

Tue Jul 8 , 2025
छिंदवाड़ा. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. दिन के समय भी सड़के खाली दिखाई दे रही है. लगातार बारिश होने से लोगों को काफी समस्या से जूझना पड़ रहा है. आने वाले तीन दिन भी तेज बारिश होने की संभावना जताई […]

You May Like