रीवा: मऊगंज जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत वर्षा जल को संचित करने के लिए कई जल संरचनाओं का निर्माण किया गया. जनपद पंचायत मऊगंज की ग्राम पंचायत बेलहाई खुर्द में दो खेत तालाबों का निर्माण किया गया है. इनकी क्षमता एक-एक हजार घन मीटर है. जुलाई माह में अच्छी वर्षा से दोनों के खेत तालाब पूरी तरह से भर गए हैं. इनका निर्माण ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना से किया गया है.
गांव में पेयजल और निस्तार के लिए पानी की लगातार कमी रहती थी. पानी के लिए लगभग पूरा गांव हैण्डपंपों पर निर्भर है. अधिक गर्मी में जल स्तर नीचे जाने पर अधिकांश हैण्डपंप या तो बंद हो जाते हैं या उनसे बहुत कम मात्रा में पानी आता है. खेत तालाबों के निर्माण से जल स्तर में सुधार होगा. वर्षा अनुकूल रही तो अगली गर्मी में पानी का संकट बहुत हद तक समाप्त हो जाएगा. जल गंगा संवर्धन अभियान ने स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के साथ धरती में भी पानी का संरक्षण किया है.
