इंदौर: इंदौर में प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से भंवरकुआं क्षेत्र में सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला स्टडी सेंटर/लाईब्रेरी बनाई जायेगी. इस स्टडी/लाईब्रेरी सेंटर के प्लान को तैयार करने के लिए स्मार्ट सिटी के माध्यम से आर्किटेक्ट की प्रतियोगिता करायी जायेगी. सर्वश्रेष्ठ प्लान तैयार करने वालों को पुरस्कृत करते हुए, उन्हें सेंटर का कार्य सौंपा जायेगा. जिले में वर्षाकाल को देखते हुए डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए भी विशेष प्रयास किये जाएंगे.
यह जानकारी आज यहाँ कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समयसीमा के पत्रों के निराकरण (टीएल) तथा अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक में दी गई. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन, आईडीए के सीईओ आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, रोशन राय, रिंकेश वैश्य व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
