फुटवाॅल मैच में ग्वालियर ने श्योपुर को 7/0 से हराकर सेमी फाइनल में किया प्रवेश

शिवपुरी। स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में 14 जुलाई तक इंटर डिस्ट्रिक्ट नोर्थ जोन सब जूनियर फुटवाॅल लीग का आयोजन शिवपुरी के माधव राव सिंधिया खेल परिसर में चल रहा है, आज का फुटवाॅल मैच ग्वालियर और श्योपुर के बीच खेला गया, यह मैच काफी इन्ट्रेस्टिंग रहा. ग्राउंड में जूनियर खिलाड़ियों ने वारिश में भी फुटवाॅल मैच खेला. मैच की शुरूआत में ही ग्वालियर के अरहान ने पहला गोल मारा जिसके बाद देवांश और मानविक ने गोल पर गोल मारकर श्योपुर को एकतरफा 7 /0 से हरा दिया। ग्वालियर टीम के मैच जीतते ही ग्राउंड में खुशी का माहौल था। सारे खिलाड़ियों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी, मैच जीतने के बाद ग्वालियर टीम ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। अगला मैच ग्वालियर इसी ग्राउंड में 10 जुलाई को खेलेगी।

Next Post

वामपंथी धर्मनिरपेक्ष दलो ने 9 जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को दिया समर्थन

Mon Jul 7 , 2025
ग्वालियर। वामपंथी धर्मनिरपेक्ष दलों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भा क पा (माले), समानता दल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी म प्र राज्य कार्यकारिणी सदस्य कौशल शर्मा एडवोकेट ने जानकारी देते […]

You May Like