सरगुजा 07 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भाजपा से सीख लेनी चाहिए कि शिष्टाचार, संगठन और राष्ट्रभक्ति क्या होती है।
श्री नड्डा ने यहां आरोप लगाया,“श्री राहुल गांधी तो अभी तक बुनियादी शिष्टाचार भी नहीं सीख पाए हैं। भाजपा न केवल सत्ता में काम करती है, बल्कि दूसरों को भी सीखने का अवसर देती है।”
छत्तीसगढ़ में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सरगुजा जिले के मैनपाट में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन ही श्री नड्डा की मौजूदगी ने शिविर की गरिमा बढ़ा दी।
श्री नड्डा ने पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को ‘हमारा विचार और पंच प्रण’ विषय पर प्रशिक्षण दिया। शिविर के पहले दिन भाजपा प्रदेश प्रभारी और बिहार के मंत्री नितिन नवीन के कांग्रेस पर तीखे हमले भी चर्चा का केंद्र रहे।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर श्री नड्डा ने पहले सत्र को संबोधित किया।
श्री नड्डा ने कहा,“भाजपा एक राजनीतिक दल से कहीं अधिक एक विचारधारा है। कार्यकर्ता केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं, बल्कि समाज को बदलने के लिए काम करता है।”
श्री नड्डा ने करीब दो घंटे तक चले सत्र में भाजपा की कार्यपद्धति, संगठनात्मक मूल्यों, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए ‘पंच प्रण’ (पांच संकल्प) की व्याख्या की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे केवल राजनीति में न डूबें, बल्कि वैचारिक जागरूकता, राष्ट्रवाद और सेवा भावना को जीवन का हिस्सा बनाएं।
शिविर के दूसरे सत्र में श्री नितिन नवीन ने प्रशिक्षण शिविर को बेहद उत्साहजनक बताया और कहा कि इससे छत्तीसगढ़ में पार्टी संगठन और मजबूत होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को पार्टी की रीति-नीति, वैचारिक दृष्टिकोण, और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा,“यह केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विचारधारा आधारित राष्ट्र निर्माण का उपक्रम है।”
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अभी से 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी,2029 लोकसभा मिशन,नीतिगत स्पष्टता और संगठन में एकरूपता लाना,नव नियुक्त विधायकों और मंत्रियों को पार्टी दर्शन से जोड़ना माना जा रहा है।
