देशभर में 50 हजार से अधिक लोगों ने साइकिल चलाकर स्वास्थ्य बेहतर बनाने का लिया संकल्प

राजकोट/नयी दिल्ली, 06 जुलाई (वार्ता) देशभर में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों ने आज साइकिल चलाकर स्वास्थ्य बेहतर बनाने का संकल्प लिया।

केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को गुजरात में राजकोट के धोराजी में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम के दौरान कहा, “साइकिल चलाना एक बेहतरीन व्यायाम है, इससे न केवल स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि यह जीवनशैली संबंधी बीमारियों की संभावना को कम करता है। यह प्रदूषण का समाधान और मोटापे से लड़ने का एक साधन भी है। मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि वे इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। आज, मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि भारत भर के स्थानीय समुदायों ने साइकिल चलाना एक फिटनेस गतिविधि के रूप में अपनाया है।”

नमो फिट इंडिया साइक्लिंग क्लब के तहत फिट इंडिया ऐप पर पंजीकृत देशभर के तीन हजार से अधिक क्लबों ने भी इस पहल में हिस्सा लिया। देश भर के छह हजार स्थानों पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की साझेदारी में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 30वें संस्करण में 50 हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य और मोटापे तथा प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई के लिए साइकिल चलाई।

दिल्ली में यह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में यूनाइटेड रेजिडेंट्स जॉइंट एक्शन ऑफ दिल्ली (ऊर्जा) के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी अपने परिवार के साथ टेनिस, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम खेलने वाले एथलीट हैं। राहगिरी फाउंडेशन की साझेदारी में आयोजित इस कार्यक्रम में जुम्बा, रस्सी कूद और योग जैसी गतिविधियों से माहौल और भी ऊर्जावान दिखा जिसने साइकिल चालकों के उत्साह को और बढ़ा दिया।

 

 

Next Post

विश्व मुक्केबाजी कप - साक्षी ने भारत के लिए जीता स्वर्ण पदक

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अस्ताना, 06 जुलाई (वार्ता) दो बार की युवा विश्व चैंपियन साक्षी ने रविवार को यहां महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व मुक्केबाजी कप – अस्ताना, कजाकिस्तान 2025 में भारत को […]

You May Like