पेट्रोल भराया, पैसे मांगे तो मार दी चाकू, पब्लिक ने दबोचा, की धुनाई

जबलपुर। पनागर थाना अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पम्प में बदमाशों ने पहले पेट्रोल भराया और फिर अड़ीबाजी करने लगे।‌ जब कर्मचारी ने पेट्रोल के पैसे मांगे तो बदमाशों उसे धमकाने लगे और रंगदारी मांगने लगे, मना करने पर चाकूबाजी कर दी।‌ हमले में पेट्रोल पंप कर्मचारी घायल हो गया, हालांकि बाद में पब्लिक ने एक चाकूबाज को दबोच लिया जिसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।‌ दो आरोपी भागने में सफल हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि हिमांशु चौबे 35 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया चौबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रिलायंस पेट्रोल पम्प में काम करता हैं। पम्प पर जब वह पेट्रोल भरने का काम कर रहा था तभी आजाद वार्ड पनागर निवासी बंटी पटैल अपने तीन साथियों के साथ स्कूटी में आया और पेट्रोल डलवाया, उसने पेट्रोल डालने के बाद पैसे मांगा तो बंटी बोला कि तू मुझे नहीं जानता है, मेरा कोई पैसा नहीं लगता है,अड़ीबाजी करने लगे, बंटी पटैल ने चाकू निकाला और उससे पैसों की मांग करने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो बंटी पटेल चाकू मारने के लिये धमकाने लगा, आवाज सुनकर उसका साथी रंजीत पटैल आकर बीच बचाव करने लगा तो बंटी पटैल ने चाकू से हमलाकर रंजीत के दाहिने हाथ की उंगली एवं भुजा में चोट पहुॅचा दी। लोगों ने बंटी पटैल को चाकू सहित पकड़ लिया , बंटी पटैल के साथी स्कूटी लेकर भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी बंटी पटेल 22 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर को गिरफ्तार कर लिया‌।

Next Post

कार ने कुचला, तीन घायल 

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत पंजाबी ढाबा के पास तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, हादसे में तीनों को गंभीर चोटे आ गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया […]

You May Like