इंदौर. विजय नगर क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शनिवार देर रात कुछ बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया. स्कीम नंबर 74 के पास बीच सड़क पर थार कार को रोककर उसमें सवार युवक पर न केवल लाठी-डंडों से हमला किया, बल्कि वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन उसने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया.
घटना शनिवार देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है. एमपी 07 जेडएच 0205 नंबर की थार कार में सवार युवक अपने दोस्तों के साथ प्रेस्टीज कॉलेज की ओर जा रहा था. तभी स्कीम-74 के एक तिराहे पर पीछे से आ रही एक कार में बैठे बदमाशों ने रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले लाठियों से युवक को पीटा, फिर कार के शीशे, दरवाजे और बोनट को बुरी तरह तोड़ डाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बचने की कोशिश में युवक भागा, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा कर ईंट से सिर पर हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया. वारदात की सूचना पर विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटले और एसीपी आदित्य पटले मौके पर पहुंचे और घायल से थाने में रिपोर्ट लिखवाने की अपील की, लेकिन युवक ने थाने आने से इनकार कर दिया. पुलिस ने थार वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है और वाहन नंबर के आधार पर घायल युवक और हमलावरों की पहचान में जुट गई है. हालांकि, पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज न कराए जाने के चलते कार्रवाई फिलहाल ठहर गई है. बावजूद इसके पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा सके.