पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा सुविधाओं का विस्तार-शत प्रतिशत रहा परिणाम

नीमच: नीमच का केंद्रीय विद्यालय-1 अब पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के नाम से जाना जा रहा है। इस योजना में शामिल होने से विद्यालय का कायाकल्प हो गया है। छात्र अब उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसका असर हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में देखने को भी मिला। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने के साथ ही 10वीं और 12वीं में विद्यार्थी जिले में अव्वल रहे। विद्यालय की सारी कक्षाएं स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित हुई हैं।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-1 के प्राचार्य प्रियदर्शन गर्ग ने बताया कि यह भारत सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वकांक्षी योजना है। यह योजना 2022 से प्रारंभ हुई है, जिसमें सभी स्कूलों की ग्रेडिंग की गई, ग्रेडिंग के बाद 2023 में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 नीमच का चयन इस योजना तहत हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, प्रोफेशनल लैब डेवलपमेंट किया गया है। विद्यालय की सारी कक्षाएं स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित की गई हैं। इनोवेशन काउंसिल, सिस्टम एजुकेशन के साथ-साथ किशोर शिक्षा कार्यक्रम, ग्रीन स्पेस कार्यक्रम भी पीएम श्री योजना के मुख्य स्तंभ हैं, इन पर भी विद्यालय कार्य कर रहा है।

Next Post

ज्ञापन: तीन दिन में सड़क का मरम्मत हो वर्ना मोहल्लेवासी करेंगे विरोध प्रदर्शन

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली: नपानि के वार्ड क्रमांक 40 एवं 42 ताली के आधा सैकड़ा परिवारों का इन दिनों आना-जाना मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि सिवरेज पाईप लाईन के चलते पूरी सड़क दलदल होकर कीचड़ में तब्दील […]

You May Like