निपाह प्रकोप: सजग हुयी सरकार, तीन जिलों में बुखार की निगरानी के दिये आदेश

तिरुवनंतपुरम, 06 जुलाई (वार्ता) केरल सरकार निपाह वायरस प्रकोप को लेकर सजग हो गयी है और राज्य के तीन जिलों के प्रभावित क्षेत्रों में बुखार की निगरानी करने के आदेश दिये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को कहा, “निपाह वायरस संपर्क सूची में कुल 425 व्यक्ति हैं। इनमें से 228 मलप्पुरम, 110 पलक्कड़ और 87 कोझीकोड से हैं। मलप्पुरम में 12 लोग वर्तमान में उपचाराधीन हैं, जिनमें से पांच गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं।” उन्होंने कहा, “संपर्क सूची में शामिल एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। पलक्कड़ में एक व्यक्ति आइसोलेशन में है। पलक्कड़ में संपर्क सूची में शामिल लोगों में 61 स्वास्थ्यकर्मी हैं। कोझीकोड में संपर्क सूची में शामिल सभी 87 व्यक्ति स्वास्थ्यकर्मी भी हैं।” उन्होंने कहा, “प्रभावित क्षेत्रों में बुखार की निगरानी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मानसिक स्वास्थ्य सहायता सुनिश्चित की जानी चाहिए। पलक्कड़ में संपर्क सूची में शामिल व्यक्तियों को जिले के भीतर ही आइसोलेट (अलग-थलग) किया जाना चाहिए।”

उन्होंने बताया, “केवल नमूनों को जांच के लिए भेजने की जरूरत है। पलक्कड़ और मलप्पुरम से पुष्टि किए गए निपाह के मामलों के रूट मैप प्रकाशित किए गये हैं। कानिवू 108 सेवा के तहत एम्बुलेंस सहित, सभी तैयार हैं। संक्रमण के स्रोत का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गये हैं।”

 

 

Next Post

एफआईआर के विरोध में फिशरमैन कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: एसटीएफ द्वारा 25 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसके विरुद्ध फिशरमैन कांग्रेस ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गुप्त सूचना कर्ता के आधार पर एसएएफ के उपनिरीक्षक पूरन सिंह गुर्जर […]

You May Like