दिया कुमारी ने किया ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ बैनर का विमोचन

जयपुर, 05 जुलाई (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को यहां अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (एबीटीवाईपी) द्वारा आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का लोकार्पण किया।

एबीटीवाईपी के राष्ट्रीय प्रभारी हितेश भांडिया ने बताया कि यह महोत्सव आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाएगा। श्री भांडिया ने बताया कि एबीटीवाईपी केन्द्र सरकार के सहयोग से 7500 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाएगी। संस्था पूर्व में भी एक ही दिन में 2.5 लाख यूनिट रक्त संग्रह कर विश्व रिकॉर्ड बना चुकी है।

उपमुख्यमंत्री ने आमजन से इस सेवा कार्य में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि ‘मानवता के इस महायज्ञ में देशवासियों को अपनी आहुति अवश्य देनी चाहिए। जयपुर में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा लोढ़ा इम्पेक्स के सहयोग से 100 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे।

 

 

Next Post

नीतीश कुमार की सरकार राज्य में अपराध रोकने में विफल : तेजस्वी

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पटना, 05 जुलाई (वार्ता) बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार राज्य में अपराध रोकने में विफल रही है। श्री […]

You May Like