शॉर्टेज की आड़ में घोटाले को दबाने में जुटे जिम्मेदार

मामला : सरकारी वेयर हाऊस के गोदाम से 274 क्विंटल चावल की शॉर्टेज का

 

सुसनेर, 20 फरवरी. मध्यप्रदेश वेयरहाऊसिंग कॉर्पोरेशन के गोदाम में स्टॉक रजिस्टर में 274 क्विंटल चावल कम होने का मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इसको दबाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. शॉर्टेज का सहारा लेकर अपनी गड़बडिय़ों पर पर्दा डाला जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर 2022 में भी स्टॉक मिलान के दोरान 146 क्विंटल 80 किलो चावल की शॉर्टेज जांच में पाई गई थी. उस पर भी जिम्मेदारों ने पर्दा डाल दिया था. वेयरहाऊसिंग कॉर्पोरेशन के नियमों के अनुसार चावल जब गोदाम में जमा होता है. तब उसमें नमी की मात्रा कितनी है. इस पर शॉर्टेज तय होती है, लेकिन उस शार्टेज को हर माह के पत्रक में दर्शाया जाना चाहिए. जो कि नहीं हुआ है. पिछले दो वर्ष की शॉर्टेज को एक साथ आखिर किन कारणों के चलते बताया गया है. सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में जान बुझकर के गड़बडिय़ों को छिपाने के लिए एक ही रेक से चावल की सप्लाई होना बताई गई. दूसरी बार जब चावल स्टॉक में आया, तो उसी रेक में जमा कर लिया गया तथा उसी में से सप्लाई कर दिया. जबकि पहले वाली रेक का स्टॉक समाप्त होने के बाद ही दूसरे स्टॉक में से वितरण के लिए सप्लाई की जाना चाहिए. इस मामले में गुरुवार को जांच दल ने जिम्मेदारों के कथन दर्ज किए हैं.

 

इन बिंदुओं की जांच खोल सकती है मामले के सारे राज…

 

गोदाम के अधिकारी जेपी जाटव के द्वारा किस दिनांक को चार्ज लिया गया था तथा उस दिनांक स्टॉक की एवं राशन की शॉर्टेज और गेन पत्रक की स्थिति क्या थी. इसकी जांच की जाए. साथ ही इनके कार्यालय के दौरान अभी तक प्रत्येक माह में चावल और शक्कर की स्टॉक मात्रा में से कितना वितरण किया गया है और प्रत्येक माह की शॉर्टेज और गेन पत्रक की स्थिति की जानकारी. इसके अलावा जिस माह में जितना गेन और शॉर्टेज चावल और शक्कर के वितरण में आया है. उसकी तथा वर्तमान स्टॉक चावल और शक्कर की जानकारी का भौतिक सत्यापन किए जाने जैसे बिन्दु शामिल है. यदि प्रशासन का जांच दल इन बिन्दुओं पर बारिकी से जांच करता है. तो मामले की सारी सच्चाई सामने आ सकती है.

Next Post

अच्छी व्यवस्था मिलने के कारण किसानों का बढ़ रहा रुझान

Thu Feb 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जनवरी में 43 प्रतिशत बढ़ी मंडी की आवक   शुजालपुर, 20 फरवरी. बीते वर्ष की तुलना में शुजालपुर मंडी में रौनक लौटकर आई है, जानकारी के अनुसार शुजालपुर मंडी की आवक में नवंबर में 14 प्रतिशत, दिसंबर […]

You May Like

मनोरंजन