पांच महीने में साफ पानी नहीं दे पायी भाजपा सरकार : आप

नयी दिल्ली, 05 जुलाई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चारों इंजन को विफल करार देते हुए कहा है कि वह पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाये।

आप के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है। पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां पर इस तरीके की गंदी व्यवस्था और गंदी राजनीति है कि अगर कोई भाजपा विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है, तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसको वोट दिया? तुम तो फलां पार्टी के हो। इस तरीके का दुर्व्यवहार जो दिल्ली की जनता के साथ किया जा रहा है, वह पहले कभी देखा नहीं गया।

आप नेता ने कहा कि अभी तक जितने काम जनता को दिख रहे हैं, लगभग 95 फीसद काम पिछली ‘आप’ सरकार ने सेंक्शन करके छोड़े थे। नए कामों की शुरुआत अभी भी नहीं हो पाई है, जबकि जल बोर्ड, सीवर और हमारे इलाके के काम मेरे द्वारा सेंक्शन किए गए थे।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता विज्ञापन करना और हर चीज का ढिंढोरा पीटना है। भाजपा सरकार अपनी बस नहीं लायी, पुरानी बसों पर उसने लीपापोती कर दी और दावा किया कि यह उनकी है। ऐसे ही भाजपा अपना आरोग्य मंदिर नहीं बना पाई, पुराने मोहल्ला क्लीनिकों की लीपापोती कर दी और कह रहे हैं, अब ये हमारे हैं। सिर्फ लीपापोती करने से सरकारें नहीं चलतीं, काम करना पड़ेगा।

 

Next Post

देश में सहकारी गतिविधियों से जुड़े हैं 40 लाख कर्मचारी, 80 लाख बोर्ड सदस्य: शाह

Sat Jul 5 , 2025
आणंद, 05 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के आणंद में कहा कि देश में 40 लाख कर्मचारी और 80 लाख बोर्ड सदस्य सहकारी गतिविधियों से जुड़े हैं और 30 करोड़ लोग यानी देश का हर चौथा नागरिक सहकारिता आंदोलन का हिस्सा है। […]

You May Like