रूस उस पर लगाये गये प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम: ट्रम्प

मॉस्को/ वाशिंगटन, 05 जुलाई (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्वीकार किया है कि रूस का नेतृत्व उसके खिलाफ लगाये गये पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम रहा है।
श्री ट्रम्प ने कहा कि हाल ही में रूस के हमले के मद्देनजर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पता है कि उनके खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध आने वाले हैं। श्री ट्रम्प ने विमान ‘एयर फोर्स वन’ में संवाददाताओं से कहा, “ वह (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) प्रतिबंधों से निपटने में सक्षम रहे हैं। ”
श्री ट्रम्प ने कहा कि श्री पुतिन के साथ हाल ही में हुई उनकी बातचीत में रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का विषय विस्तार से उठाया गया था।
उन्होंने कहा, “ हम प्रतिबंधों के बारे में बहुत बात करते हैं। हां, मैं कहूंगा कि वह इससे रोमांचित नहीं हैं… वह यह समझते हैं कि यह आ सकता है और आप जानते हैं, वह एक पेशेवर हैं। ”
यह बयान रूस द्वारा यूक्रेन पर रात में ड्रोन और मिसाइलों के हमलों के बीच आया है, जो युद्ध में रूस के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक है। इस दौरान उसने यूक्रेन की राजधानी कीव पर सीधे 550 ड्रोन और 11 मिसाइलें दागीं।
यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणालियां हालांकि उनमें से अधिकांश को रोकने में सक्षम रहीं, लेकिन 72 से अधिक प्रक्षेपास्त्र प्रणालियों को धता बताकर यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने में कामयाब रहे। श्री ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह श्री पुतिन के साथ तीन जुलाई को अपनी टेलीफोन पर हुई बातचीत से ‘बहुत नाखुश’ थे। रूस की सरकारी मीडिया तास की रिपोर्ट के अनुसार श्री ट्रम्प ने कहा, “ वह लोगों को मारना चाहते हैं। यह अच्छा नहीं है। ”
हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया था तथा पश्चिम से रूस के खिलाफ कड़े कदम उठाने का अनुरोध किया।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को भेजे जानी वाली हथियार प्रणालियों की एक खेप को निलंबित कर दिया था, जिसमें पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें, जीएमएलआरएस सटीक-निर्देशित युद्ध सामग्री, हेलफायर निर्देशित मिसाइलें और स्टिंगर पोर्टेबल एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम शामिल थे। घरेलू आपूर्ति की कमी का हवाला देते हुए अमेरिका ने यूक्रेन को बड़ा झटका दिया, जिसकी हथियार आपूर्ति कम चल रही है।
पश्चिम और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) द्वारा रूस पर लगाये गये प्रतिबंधों के बावजूद श्री ट्रम्प का दावा है कि उन्होंने ईरान और उत्तर कोरिया सहित किसी भी अन्य देश की तुलना में रूस पर अधिक कठोर प्रतिबंध लगाये हैं, लेकिन वह देश किसी भी बड़े आर्थिक झटके को टालने में सक्षम रहा है तथा उसकी अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ रही है।

Next Post

पुलिस पर पथराव के मामले में पूर्व विधायक पर मामला दर्ज

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 05 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकरियों की ओर से पुलिस पर किए गए पथराव और हाइवे पर किए गए चक्काजाम के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक सहित 85 लोगों के […]

You May Like