कोलकाता, 21 मार्च (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने शुक्रवार को अपने नए मोबाइल ऐप ‘बड़ौदा एमडिजीनेक्स्ट’ को लॉन्च करने की घोषणा की।
बैंक ने बयान जारी कर बताया कि यह ऐप खास तौर पर बड़ौदा कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (बीसीएमएस) का इस्तेमाल करने वाले कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। इस कदम के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा उन चुनिंदा बैंकों में शामिल हो गया है, जो कॉर्पोरेट्स की नकदी प्रबंधन जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित ऐप पेश करते हैं।
यह अत्याधुनिक ऐप व्यवसायों के नकदी प्रवाह और कार्यशील पूंजी प्रबंधन को बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। यह कॉर्पोरेट को चौबीस घंटे सातों दिन उन्नत वित्तीय उपकरणों तक पहुंच देकर तेज, कुशल और सुविधाजनक संचालन सुनिश्चित करता है, जिससे वे कभी भी, कहीं भी सूचित वित्तीय फैसले ले सकें।
बीओबी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी देबदत्त चंद ने लॉन्च पर कहा, “बड़ौदा एमडिजीनेक्स्ट ऐप के साथ हम कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए नकदी प्रबंधन और बैंकिंग अनुभव को नया आयाम दे रहे हैं। इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस, उन्नत टूल्स और सहज कार्यक्षमता ग्राहकों को ऐसी जानकारी देती है, जो उन्हें आज के प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में चुस्त और आगे रखेगी।”
बैंक के कार्यकारी निदेशक ललित त्यागी ने इसे नकदी प्रबंधन सेवाओं में मील का पत्थर बताते हुए कहा, “यह लॉन्च भविष्योन्मुखी डिजिटल समाधानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत में कॉर्पोरेट के भरोसेमंद बैंकिंग पार्टनर के रूप में यह ऐप नकदी प्रवाह प्रबंधन में सुविधा, दक्षता और नियंत्रण को और बेहतर करेगा।”
