कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए दिल्ली पर टिकी निगाहें

सिंगरौली:जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद चयन को लेकर सबकी निगाहें दिल्ली पर टिकी हुई है। जिलाध्यक्ष की घोषणा कब होगी, कांग्रेसी नेता भी कुछ नही बोल पा रहे हैं।पिछले माह कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शहर एवं ग्रामीण के लिए सांसद एवं सप्तगिरी उल्का सिंगरौली आये थे। जहां शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के साथ-साथ विधानसभा में पहुंच दावेदारों का आवेदन लेते हुये कार्यकर्ताओं से अलग-अलग रायसुमारी किया और सूत्र बताते हैं कि पर्यवेक्षक ने पॉच-पॉच दावेदारों का पैनल तैयार कर अपने अभिमत के साथ राष्ट्रीय नेतृत्व के यहां भेज दिया है।

अब जिलाध्यक्षों के चयन कांग्रेस पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के पाले में है। शहर एवं ग्रामीण का जिलाध्यक्ष कौन होगा, इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है। सूत्र बताते हैं कि शहर में किसी ब्राम्हण या पिछड़ा वर्ग एवं ग्रामीण अंचल में किसी आदिवासी नेता के नाम पर मोहर लगाई जा सकती है। चर्चा यहां तक है कि आदिवासी एवं हरिजन मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी ग्रामीण अंचल में आदिवासी नेता को जिलाध्यक्ष का पद सौप सकती है।

इनमें से मुख्य रूप से पूर्व विधायक सरस्वती सिंह, जिपं सदस्य अशोक सिंह, जनपद उपाध्यक्ष केशव सिंह को मौका मिल सकता है। जबकि शहर में अमित द्विवेदी, रूपेश चन्द्र पाण्डेय एवं पिछड़ा वर्ग से लखनलाल शाह, रामशिरोमणि शाहवाल, सुदामा प्रसाद कुशवाहा को भी मौका मिल सकता है। चर्चा है कि इस बार कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को देखते हुये जाति समीकरण साधने का प्रयास करेगी।

Next Post

खड्डी कॉलेज: अभद्रता मामले की 20 दिन बाद शुरु हुई जांच

Sat Jul 5 , 2025
सीधी :शासकीय कॉलेज खड्डी में प्रयोगशाला परिचायक के साथ अतिथि विद्वान द्वारा की गई अभद्रता मामले की शिकायत के बाद लीड कॉलेज सीधी द्वारा कमेटी का गठन किया गया था, बीते 10 जून को हुई इस घटना के 20 दिन बाद जांच करने दल खड्डी कॉलेज पहुंचा। हैरानी की बात […]

You May Like