भोपाल: प्रदेश की 32 पिछड़ी जातियों को केंद्र की अन्य पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने आज राजधानी भोपाल स्थित लालघाटी राज्य अतिथि गृह में जनसुनवाई आयोजित की। आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर और सदस्य भुवन भूषण कमल ने संबंधित पक्षों की बातों को गंभीरता से सुना।
इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम यादव , राज्य पिछड़ा कल्याण आयोग के सदस्य ऋषि यादव ,मानसिंह राजपूत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष रघुबीर सिंह , पूर्व मंत्री राम खेलावन पटेल , पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ई रमेश कुमार , अपर सचिव अनुराग चौधरी, आयुक्त सौरभ सुमन उपस्थित थे ।
