इंदौर:आबकारी विभाग बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 12.82 लाख रुपए मूल्य की 317 पेटी अवैध व मानव उपभोग के लिए अनुपयुक्त मदिरा को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई माउंट ब्रेवरी लिमिटेड, सिमरोल परिसर में की गई, जहां शराब की 2853 बल्क लीटर मात्रा पर रोड रोलर चलाकर उसे नष्ट किया.यह नष्टीकरण आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर की गई.
कार्रवाई सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी अभिजीत श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपन्न हुई. जप्त की गई यह मदिरा न्यायालयीन प्रकरणों से संबंधित थी तथा प्रयोगशाला परीक्षण में मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त पाई गई थी. नष्ट की गई शराब को नष्ट करने के दौरान पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की गई. नष्टीकरण प्रक्रिया में उपस्थिति दर्ज कराने वाली अधिकृत समिति में अनुविभागीय अधिकारी अभिजीत श्रीवास्तव, सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक त्रिपाठी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी अनिल माथुर एवं आबकारी उपनिरीक्षक सुनील मालवीय शामिल रहे.
