
इंदौर। मोहर्रम की 7 तारीख यानी आज 3 जुलाई को प्रशासन और पुलिस की तरफ से सरकारी ताज़िए पर सेहरा चढ़ाया गया। एसडीएम मल्हारगंज डॉक्टर निधि वर्मा और एसीपी सराफा अजय मिश्रा के साथ शहरकाजी डॉ मोहम्मद इशरत अली, कमेटी के अध्यक्ष हाजी इलियास कुरैशी, इकबाल भाई हैदराबादी, साफी कुरैशी, इमरान कुरैशी, अन्नू कुरैशी, नौशाद कुरैशी, इरफान बैग, शाहिद खान, शाहनवाज खान, हफीजुर्रहमान, शब्बीर कुरैशी सहित कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
