गोंड गैंग के चार शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामद, पांच फरार

रीवा। जिले भर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम करने वाले गोंड गैंग के चार शातिर चोरो को गोविन्दगढ़ एवं गुढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है. जिनके पास से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किये गये है. पांच शातिर चोर फरार है जिनकी तलाश की जा रही है. उक्त गैंग द्वारा रीवा सहित आसपास के कई जिलो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले का खुलासा कंट्रोल रूम में एसपी विवेक सिंह ने किया.

पुलिस को सूचना मिली कि महडाडी का गोंड गैंग जिले में चोरी कर रहा है. सूचना पर थाना गोविन्दगढ एवं थाना गुढ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम महडाडी में दबिस देकर सुगेन्द्र गोंड एवं कमलेश केवट को पकडा. जिन्होने पूछताछ में बताया कि महडाडी के गोंड गैंग में हम दोनों के अतिरिक्त शैलेन्द्र गोंड, जालिम गोंड, पिन्टू गोंड, नागेंन्द्र गोंड, सभी निवासी महडाडी थाना गुढ, पवन गोंड निवासी कठमना थाना गढ़, अमर गोड़ निवासी बेलौही थाना शाहपुर जिला मऊगंज, धीरज गोंड निवासी धनवाही थाना बदेरा जिला मैहर पिछले 02 वर्ष से लगातार सेंधमार कर चोरिया कर रहा है. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा गड्डी महडाडी पहाड़ में दबिस दी गई जिसमें पवन गोंड निवासी कठमना थाना गढ़, अमर गोड़ निवासी बेलौही थाना शाहपुर जिला मऊगंज, धीरज गोंड निवासी धनवाही थाना बदेरा जिला मैहर एवं नागेंन्द गोंड निवासी महडाडी थाना गुढ को गिरफ्तार किया गया. पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर पूछताछ की गई जिसमें उक्त चोरों द्वारा थाना गुढ, गोविन्दगढ सहित रीवा, मऊगंज एवं सीधी जिला में दर्जनों सेंधमारी की घटना घटित करना स्वीकार किये है.

Next Post

स्कूल वाहनों की जांच:30 वाहनों से वसूला जुर्माना

Thu Jul 3 , 2025
छिंदवाड़ा. परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज शहर में संचालित हो रहे स्कूल वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं वाहन चालक का वैध लाइसेंस आदि की जांच की गई। जिन वाहनों के दस्तावेजों में कमियां पाई गई ऐसे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। अतिरिक्त क्षेत्रीय […]

You May Like