भोपाल. रेलवे मंडल की भोपाल हॉकी टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है. टीम ने 8वीं राष्ट्रीय इनडोर हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. यह प्रतियोगिता महाराष्ट्र के नासिक शहर में आयोजित की गई थी.
प्रतियोगिता के पहले ही मैच में भोपाल रेलवे टीम ने पंजाब को 3-0 से हराकर अपने विजय अभियान की जोरदार शुरुआत की. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में टीम ने वेस्ट बंगाल पर 3-0 की जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में झारखंड को कड़े मुकाबले में 6-5 से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में टीम ने मुंबई पर 4-0 की निर्णायक जीत हासिल कर प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टीम के कप्तान एवं गोलकीपर अमानुल्लाह का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा. विशेष रूप से क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में उनकी बेहतरीन गोलकीपिंग ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टीम को फाइनल तक पहुँचाया.
विजयी टीम के भोपाल लौटने पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, खेल अधिकारी प्रशांत यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह और वरिष्ठ मंडल अभियंता ऋतुराज शर्मा ने टीम को बधाई दी.विजेता टीम को शील्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
