सीहोर। सीवन नदी के पुनर्जीवन का महत्वाकांक्षी अभियान जारी है. नपा ने नदी के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए सरकार को 25 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है. अभियान की शुरुआत गत दिनों प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की उपस्थिति में नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने की थी.
गंगा जल संवर्धन योजना के अंतर्गत चल रहे अभियान में बारिश से पहले इसका गहरीकरण हो सकेगा. गुरुवार को पोकलेन मशीन की मदद से मलबा और नदी के चट्टनों को तोड़कर करीब 50 से अधिक डंपर की मदद से सफाई की गई.
नपा के अंतर्गत महिला घाट पर पोकलेन और आधा दर्जन डंपर की मदद से नदी से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान शहर के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. नदी की सफाई के लिए पोकलेन मशीन और डंपर का उपयोग किया जा रहा है. यह अभियान बारिश के मौसम तक जारी रहेगा ताकि नदी में पर्याप्त जल बना रहे और क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़़े.
