गार्ड से बंदूक लूटने वाले चार नाबालिग पकड़े, तिलक नगर पुलिस ने 12 घंटे में किया वारदात का पर्दाफाश

इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में गार्ड से मारपीट कर बंदूक लूटने की घटना का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा करते हुए चार नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने भविष्य में लूटपाट करने की योजना के तहत गार्ड से बंदूक छीनी थी।

 

फरियादी बृजमोहन धाकड़ 67, ब्लैक हार्नेट कंपनी में गार्ड है और 30 जून की रात वह अपनी 12 बोर की बंदूक लेकर ड्यूटी के लिए पाकीजा ग्रीन जा रहे थे। रेवेन्यू नगर गार्डन के पास बाइक और स्कूटी सवार चार बदमाशों ने उन्हें गिराने का प्रयास किया और बंदूक छीनकर फरार हो गए। थाना तिलक नगर में प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर रामा बाई नगर क्षेत्र के चार अपचारियों को पकड़ा। उनसे लूटी गई बंदूक और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने अपचारियों के माता-पिता को थाने बुलाकर समझाइश दी और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इनके द्वारा कोई अपराध किया गया तो परिजनों पर भी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही गार्ड को हुई आर्थिक क्षति की भरपाई भी उनसे करवाई जाएगी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से

एक 12 बोर की बंदूक एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

Next Post

फीजियोथैरिपी कराकर लौट रहे युवक को मारी चाकू

Tue Jul 1 , 2025
जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र में फीजियोथैरिपी कराकर लौट रहे युवक को शराबी ने चाकू मार दी और धमकाते हुए भाग गया। पुलिस ने बताया कि रोशन कनोजिया 32 वर्ष निवासी नर्मदा नगर भैंसासुर मंदिर के पास गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सब्जी की दुकान गोहलपुर सब्जी मार्केट में […]

You May Like