रुपया 26 पैसे लुढ़का

मुंबई, 30 जून (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने के बावजूद स्थानीय स्तर पर आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली बढ़ने के साथ ही शेयर बाजार में आई गिरावट के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 26 पैसे लुढ़ककर 85.76 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 85.50 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

कारोबार की शुरुआत में रुपया एक पैसे की बढ़त लेकर 85.49 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान डॉलर की बिकवाली होने से 85.44 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, लिवाली के दबाव में यह 85.79 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 85.50 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 26 पैसे लुढ़ककर 85.76 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

Next Post

गोयल ने गोवा में औद्योगिक ढांचा, निर्यात सुविधाओं के विस्तार पर मुख्यमंत्री सावंत के साथ की चर्चा

Mon Jun 30 , 2025
नयी दिल्ली, 30 जून (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गोवा में औद्योगिक बुनियादी ढांचा विकास और वहां के निर्यात कारोबार के लिए सुविधाओं के विस्तार के बारे में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के साथ विस्तार से चर्चा की है। श्री गोयल ने डॉ सावंत के साथ […]

You May Like