सतना :मां का निधन हुए पखवाड़ा भी नहीं बीता कि भाई के परिवारों के बीच जमीन को लेकर खूनी संघर्ष शुरु हो गया. इस घटना के चलते एक ओर जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर जिले के बदेरा थ्रााना अंतर्गत ग्राम बाराखुर्द में शनिवार की रात दो भाईयों के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरु हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं.
इस खूनी संघर्ष में रामलाल साकेत 45, सुखलाल साकेत 50, पवन 23, आशा 48, मुकेश 40, गया 38और अजय 35 बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए मैहर स्थित सिवल अस्पताल ले जाया गया. जहां पर रामलाल साकेत को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायलों की हालत को देखते हुए उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है.
बताया गया कि ग्राम बाराखुर्द निवासी संपत की पत्नी का निधन महज 15 दिन पहले ही हुआ था. लेकिन मां के निधन को पखवाड़ा भी नहीं बीता कि संपत के तीनों लडक़ों सुधइया, सुखलाल और रामपाल के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष शुरु को गया. सुखलाल खार के बगल ममें शासकीय जमीन पर बारी लगा रहा था. इस दौरान सुध्इया द्वारा मना किए जाने पर विवाद शुरु हो गया. देखते ही देखते दोनों भाईयों के परिवार बाहर निकल आए और खूनी संघर्ष शुरु हो गया. मामले का काबिलेगौर पहलू यह रहा कि दो भाईयों के बीच हुए विवाद के चलते तीसरे भाई की जान चली गईं
