जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत मंगेली मानेगांव रोड़ जनता डेरी के पास बदमाशों ने एक हजार रूपए की मांग पूरी न होने पर युवक के साथ मारपीट कर उसे धमकाते हुए कार में तोडफ़ोड़ कर दी।पुलिस के मुताबिक मोहम्मद इलियास निवासी नेपियर टाउन ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जबलपुर से ग्राम खिरहनी खेत में सामान देने कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 8210 से जा रहा था.
शाम लगभग 6-35 बजे मंगेली मानेगांव रोड़ जनता डेरी के पास पहुंचा तभी विजय यादव निवासी मंगेली का अपने 2 साथियों के साथ मिला जो उसे रास्ते में रोककर 1 हजार 500 रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो तीनों ने हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे और उसकी कार में पत्थर मारकर कांच एवं बोनट क्षतिग्रस्त कर दिये, तीनों जान से मारने की धमकी दिये।
