युवक को धमकाया, मारपीट, कार में तोडफ़ोड़

जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत मंगेली मानेगांव रोड़ जनता डेरी के पास बदमाशों ने एक हजार रूपए की मांग पूरी न होने पर युवक के साथ मारपीट कर उसे धमकाते हुए कार में तोडफ़ोड़ कर दी।पुलिस के मुताबिक मोहम्मद इलियास निवासी नेपियर टाउन ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जबलपुर से ग्राम खिरहनी खेत में सामान देने कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 8210 से जा रहा था.

शाम लगभग 6-35 बजे मंगेली मानेगांव रोड़ जनता डेरी के पास पहुंचा तभी विजय यादव निवासी मंगेली का अपने 2 साथियों के साथ मिला जो उसे रास्ते में रोककर 1 हजार 500 रूपये मांगने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो तीनों ने हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे और उसकी कार में पत्थर मारकर कांच एवं बोनट क्षतिग्रस्त कर दिये, तीनों जान से मारने की धमकी दिये।

Next Post

अतिथि शिक्षक हत्याकांड: दो गिरफ्तार, दो फरार

Sun Jun 29 , 2025
जबलपुर: यूपी में जबलपुर के अतिथि शिक्षक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार है। विदित हो कि इंद्रकुमार तिवारी निवासी ग्राम पडवार निवासी की 18 एकड़ कृषि भूमि है और एक स्कूल में अतिथि शिक्षक थे, इंद्रकुमार की शादी नही […]

You May Like