
जबलपुर। नौनिहालों के भविष्य को और अधिक सशक्त बनाने के लिए शहर में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के नेतृत्व में ऑंगनबाड़ी कायाकल्प अभियान शुरू हो गया है। पहली बार इस तरह का अभिनव अभियान महापौर के द्वारा सामाजिक समितियों के सहयोग से शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत् महापौर की पहल पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा नगरीय क्षेत्र की 687 ऑंगनबाड़ियों को गोद लिया जायेगा। महापौर ने बताया कि पहले चरण में 101 ऑंगनबाड़ियां को गोद ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 माह के भीतर ऑंगनबाड़ी गोद ले ली जायेगी एवं सर्वसुविधायुक्त होंगी। इस अभियान के तहत् ऑंगनबाड़ियों में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सभी जरूरी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल भी की जाएगी। शहर में कुल 687 आंगनवाडी केन्द्र है, प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र पर 1 आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं 1 सहायिका पदस्थ रहती हैं जो 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। पत्रकारवार्ता के दौरान नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज ने संबोधित करते हुए कहा कि महापौर के द्वारा जो ये नवाचार की पहल की गई है वह एक अनूठी पहल है, इससे ऑंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य संवरेगें।
महापौर लेगें 11 ऑंगनबाड़ियों को गोद
कायाकल्प अभियान के पहले चरण में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा 11 ऑंगनबाड़ियों को गोद लेने का संकल्प लिया गया है। संकल्प के तहत् ऑंगनबाड़ियों में शासन के मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार व्यवस्थाएं की जायेगी।
25 हजार परिवार होगें लाभांवित
शहर के 687 ऑंगनबाड़ियों से लगभग 25 हजार बच्चे, गर्भवती महिलाएं और धात्री महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इस प्रकार कायाकल्प अभियान से शहर के 25 हजार परिवार लाभांवित होगें।
ऑंगनबाड़ी के बच्चे नहीं बैठेगें फट्टी एवं दरी में l
चिन्हित किये गये आंगनवाडी केन्द्रो में आधारभूत सुविधाये जैसे प्रति आंगनवाडी केन्द्रो पर छोटे बच्चो हेतु 30 रंगीन कुर्सिया, बच्चो हेतु थालिया, ग्रीन बोर्ड, शाला पूर्व शिक्षा हेतु शैक्षणिक सामग्री का दिया जाना निश्चित किया गया है। इसके साथ ही ऑंगनबाड़ी को 4 कैलेन्डर, 1 वॉटर फिल्टर, 30 स्टील की थालियॉं, अल्मारी, पंखे, लाईटें, एवं पोषण आहर किट भी दी जायेगी।
ऑंगनबाड़ियों को प्रदान किया जायेगा आकर्षक स्वरूप
कायाकल्प अभियान के तहत् शहर की सभी ऑंगनबाड़ियों को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जायेगा। ऑंगनबाड़ियों में पेंट कराया जायेगा। जिन ऑंगनबाड़ियों की स्थिति ठीक नहीं है उन्हें दूसरी जगह या शासकीय भवनों में शिफ्ट कराया जायेगा।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष के साथ-साथ एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, दामोदर सोनी, अंशुल राघवेन्द्र यादव, रजनी कैलाश साहू, समितियॉं जिसमें ऊर्जा महिला उत्थान संस्था, सिंधु नेत्रालय, आ मां आ परिवार, छोटी नीम परिवार, जीतो संस्था जबलपुर, स्टेडियम परिवार, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, एडवोकेट शशांक शेखर, खालसा स्कूल ग्रुप 1990, क्राइस्ट चर्च स्कूल एल्युमिनी एसोसिएशन, महापौर सलाहकार समिति, प्राइड ग्रुप जबलपुर, जिलेहरीघाट ग्रुप, जॉगर्स पार्क परिवार, मां वैष्णव देवी तीर्थ यात्रा समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
