पहली बार इंटर स्कूल ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन 29 जून को ग्वालियर में

ग्वालियर। शहर में स्कूली विद्यार्थियों के बौद्धिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ऑल ग्वालियर चेस एसोसिएशन द्वारा पहली बार प्रथम इंटर स्कूल ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन 29 जून रविवार को किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता होटल रॉयल इन, सिटी सेंटर में आयोजित की जाएगी।

यह एक ओपन टूर्नामेंट है जो केवल विद्यालयीन छात्रों के लिए खुला है, जिसमें ग्वालियर और आस-पास के जिलों के किसी भी स्कूल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए रिपोर्टिंग समय प्रातः 9:30 बजे और खेल प्रारंभ का समय 10 बजे निर्धारित किया गया है।

प्रतियोगिता स्विस लीग प्रणाली पर आधारित होगी और सभी मुकाबले फिडे के नियमों के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। खेल रैपिड फॉर्मेट में होगा, जिसमें खिलाड़ियों को सीमित समय में चालें चलनी होंगी। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों के भाग लेने की संभावना है।

हालाँकि टूर्नामेंट में सभी विद्यार्थियों को भाग लेने की अनुमति है, लेकिन पुरस्कार केवल पाँच चयनित आयु वर्गों — अंडर-8, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-18 के विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफियाँ दी जाएँगी। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएँगे।

Next Post

तीन माह से वेतन नहीं मिला, एल्गिन में हड़ताल 

Sat Jun 28 , 2025
जबलपुर। रानी दुर्गावती शासकीय चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड, वार्ड बॉय व अन्य स्टाफ ने हड़ताल कर दी, उन्हें 3 महीने का वेतन नहीं मिला। यहां पर आउटसोर्स से काम कर रहे सफाई व सपोर्ट कर्मचारियों को बीते तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण सफई कर्मचारी […]

You May Like