धर्मशाला निर्माण करने पांच लाख देंगे राजस्व मंत्री

सीहोर. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा शहर में निकाली गई भगवान जगदीश स्वामी की रथयात्रा में शामिल हुए. कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि भगवान जगदीश स्वामी की यह रथयात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज की एकता, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना को भी प्रकट करता है. हम सभी ने सदैव सामाजिक समरसता, परिश्रम और धर्म के मार्ग को अपनाया है. यह एकता हमारे देश की प्रगति में एक मजबूत आधार है. उन्होंने कहा कि धर्म हमें सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और ऐसे आयोजन नई पीढिय़ों को अपनी परंपरा से परिचित कराते हैं. उन्होंने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए धर्मशाला बनाने हेतु 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नागरिकों की आवश्यकतानुसार एक शासकीय स्वराज भवन बनाने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया जा सके.

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा एवं पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, गौरव सन्नी महाजन, पंकज गुप्ता, पं. दुर्गाप्रसाद कटारे, पं. मोहितराम पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे.

Next Post

श्रद्धालुओं ने खींचा भगवान जगन्नाथ का रथ, शहर में कराया भ्रमण

Fri Jun 27 , 2025
सीहोर. परमार क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य रथ यात्रा निकाली गई. रथ में सवार भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलदाऊ का भव्य स्वागत किया गया.महा आरती के पश्चात भजन मंडली के द्वारा ढोल-नगाड़े के साथ भगवान भ्रमण पर निकले अब रात्रि को शहर के मंडी स्थित […]

You May Like