
भोपाल। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा के लिए टीएल बैठक में लंबित शिकायतों के निराकरण को उच्च प्राथमिकता पर लेने के निर्देश दिए गए. अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि इस सप्ताह सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से लंबित शिकायतों की मॉनीटरिंग करें और उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें. बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी शिकायत बिना उचित कारण के फोर्स क्लोज न की जाए एवं पुअर डिस्पोजल शिकायतों का पुनः परीक्षण कर उन्हें पुनः निराकृत किया जाए. बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित एसआईपीआरआई सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत जानकारी दी गई. यह सॉफ्टवेयर जिसे मनरेगा, राज्य रोजगार गारंटी परिषद, एमपीएसईडीसी और इसरो के सहयोग से विकसित किया गया है. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी अधोसंरचना का निर्माण, जल संरक्षण तथा अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु वैज्ञानिक योजना तैयार करना है.
