प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछले दिनों संकेत दिया था कि जिला अध्यक्ष स्तर पर संगठन में बदलाव होंगे. इसकी कवायद उन्होंने शुरू कर दी है. पता चला है शनिवार को जीतू पटवारी अपने बिजलपुर स्थित निवास पर थे, जहां उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा और चिंटू चौकसे के साथ लंबी बैठक की. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में इंदौर शहर और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर बदलाव को लेकर चर्चा हुई है.
सूत्रों का कहना है कि जीतू पटवारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा को तो बरकरार रखना चाहते हैं लेकिन ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव की जगह स्वर्गीय रामेश्वर पटेल के पुत्र राधेश्याम पटेल को लाना चाहते हैं. यह भी पता चला है कि जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के साथ भोपाल में चर्चा हो चुकी है.
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह तक जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी हो सकती है. सूत्रों के अनुसार प्रदेश प्रभारी और पीसीसी चीफ ने मिलकर युवा और ऊर्जावान नेताओं को ब्लॉक और जिले की कमान सौंपने की तैयारी की है. तय किया गया है कि ब्लॉक अध्यक्ष 45 और जिलाध्यक्ष 60 साल से ज्यादा उम्र के नहीं होंगे. जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर पटवारी और सिंघार ने अलग-अलग मप्र के अधिकतर जिलों का दौरा कर लिया है. जिला अध्यक्षों के नामों का पैनल तैयार कर लिया है. अब जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी.