
देवास। जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोब घट्टा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा ज़हर खा लेने की घटना ने क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक बेटी का इलाज इंदौर के इंडेक्स अस्पताल में जारी है।
गंभीर हालत में चारों को इंदौर के इंडेक्स अस्पताल ले जाया गया था। उपचार के दौरान सबसे पहले परिवार के मुखिया राधेश्याम की मौत हो गई। आज शाम को उनकी पत्नी रंगू बाई और पुत्री आशा ने भी दम तोड़ दिया।
परिवार की एक और बेटी रेखा अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रही है। डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों और रिश्तेदारों में शोक का माहौल है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
