पृथ्वी शॉ ने अगले घरेलू सत्र में अन्य राज्य से खेलने की एमसीए से मांगी अनुमति

मुम्बई, 23 जून (वार्ता) भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को एक पत्र लिखकर आगामी घरेलू सत्र किसी अन्य राज्य की ओर से खेलने की अनुमति मांगी है।
शॉ ने अपने पत्र में लिखा, “मैं इस अवसर पर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे प्रतिनिधित्व करने का अवसर और समर्थन दिया। एमसीए सेटअप का हिस्सा होना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है और यहां मुझे जो अनुभव और मंच मिला उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। मेरे करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य राज्य से पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक शानदार अवसर मिला है, मुझे लगता है कि यह अवसर एक क्रिकेटर के रूप में मेरे विकास और प्रगति में सहायक होगा।”
उन्होंने पत्र में यह भी लिखा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करें, ताकि मैं आधिकारिक रूप से आगामी घरेलू सत्र में नए राज्य के लिए खेल सकूं।”
उन्होंने कहा कि मैंने विचार-विमर्श और एमसीए के प्रति पूरे सम्मान के साथ यह निर्णय लिया है। वह इस संघ द्वारा वर्षों से दिए गए मार्गदर्शन और मंच के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 25 वर्षीय शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेले हैं, लेकिन पिछले साल मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम से उन्हें फिटनेस और अनुशासनहीनता के कारण बाहर कर दिया गया था। शॉ ने मुंबई के लिए आखिरी बार 14 दिसंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था, जहां उनकी टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।

Next Post

इजरायल ने ईरान पर फिर किये हवाई हमले

Mon Jun 23 , 2025
यरूशलम/तेहरान, 23 जून (वार्ता) इजरायल ने सोमवार तड़के ईरान पर फिर से हवाई हमले किये। इससे पहले ईरान से दागी गयी एक मिसाइल को इजरायली सेना ने इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया था। इज़राइली वायुसेना (आईएएफ) ने ईरान के करमानशाह प्रांत में स्थित सैन्य ढांचे को निशाना बनाते हुये मिसाइल […]

You May Like