
गुना। जिले में मानसून की सक्रियता के चलते रुक-रुककर झमाझम बारिश का सिलसिला रविवार को भी बना रहा। सुबह से लेकर शाम तक कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी तेज बौछारों के रूप में वर्षा होती रही। इससे एक ओर जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान है, वहीं शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव और कीचड़ की समस्या से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में 28.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इसके बाद शाम 5:30 बजे तक 7.3 मिमी और वर्षा हुई, जिससे कुल बारिश का आंकड़ा 36 मिमी से अधिक जा पहुंचा। इस दौरान अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे दिन और रात के तापमान में महज 3 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया।
लगातार हो रही बारिश के कारण शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। खासकर गोविंद गार्डन, श्रीराम कॉलोनी, कर्नलगंज, रसीद कॉलोनी जैसी कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बनी रही। लोगों को घरों से निकलते समय रेनकोट और छाते का सहारा लेना पड़ा। वहीं, गलियों में कीचड़ और फिसलन से राहगीरों की परेशानी और बढ़ गई है। अनेक इलाकों में जलभराव के कारण बच्चों और बुजुर्गों का निकलना भी मुश्किल हो गया। वाहन चालकों को कीचड़ भरे रास्तों से गुजरते समय दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर पालिका की ओर से जलभराव वाले क्षेत्रों में निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा सकी है, जिससे नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है। बारिश का यह दौर सोमवार को भी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी दी है।
