वायु सेना सफल जीवन रक्षक मिशन में पुणे से दिल्ली लेकर आयी दान किये गये अंग

नयी दिल्ली 21 जून (वार्ता) वायु सेना ने एक महत्वपूर्ण जीवन रक्षक मिशन में दान किये गये अंगों एक लीवर और दो गुर्दे को पुणे के कमान अस्पताल से यहां सेना के अस्पताल रिसर्च एंड रैफरल में सफलतापूर्वक सुरक्षित पहुंचाया है।

वायु सेना के अनुसार अंतर-सेवा समन्वय और निस्वार्थ सेवा के एक उल्लेखनीय उदाहरण के रूप में यह मिशन वायु सेना और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के बीच बेहतर तालमेल के कारण संभव हो सका।

ये अंग एक सेवारत सैनिक के ‘ब्रेन-डेड’ आश्रित द्वारा दान किए गए थे। वायु सेना ने अपने एक परिवहन विमान के जरिये इस जीवन रक्षक मिशन को अंजाम दिया।

इस मिशन से कुछ लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी। यह सेना की कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Next Post

ईरान में फंसे नेपाली व श्रीलंकाई नागरिकों को भी निकालेगा भारत

Sat Jun 21 , 2025
नयी दिल्ली, 21 जून (वार्ता) भारत ने नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर, आपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे भारतीयों के अलावा नेपाली एवं श्रीलंकाई नागरिकों को भी निकालने का फैसला किया है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से […]

You May Like