सव्यसांची द्वारा धरती आबा अभियान का जनजागरण

सीधी।जनजातीय बाहुल्य 134 ग्रामों में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत 15 से 30 जून 2025 तक ग्राम वार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें जनजातीय समुदाय के समस्त बंधुओं के लिए आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अभिलेख तैयार कराए जा रहे हैं जिसमें सव्यसाँची सेन्टर फार अर्बन एण्ड रूरल डेव्लपमेन्ट सीधी द्वारा व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक के अभियान में ग्राम खंधो, सरेठी, माटा, अमहाटोला, करही, सलैहा, छवारी, रौसर, बरमानी, घुसमुनिया, बरहाई, लेदरीपार ग्रामों में व्यापक रूप से जनजागरण अभियान चलाकर जनजातीय बंधुओं से कलेक्टर द्वारा आयोजित शिविर का लाभ लेने की अपील की गई। संस्था का यह अभियान निरंतर 30 जून तक सीधी जिले में चलाया जावेगा तथा शिविर के प्रति जनजातीय बंधुओं में जागरूकता का कार्य किया जाना है।

Next Post

76 किलो चांदी की डकैती का खुलासा, हथियार-स्कूटी बरामद, दो अब भी फरार

Sat Jun 21 , 2025
इंदौर. संयोगितागंज पुलिस ने 78 किलो चांदी की सनसनीखेज डकैती की गुत्थी सुलझाते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 33 किलो चांदी, लूटी गई स्कूटी, चोरी की बाइक, मोबाइल फोन और दो देशी कट्टे समेत चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं. […]

You May Like