
इंदौर । इंदौर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू होने वाला है। यह 412 करोड़ रुपए में होगा। यह कार्य प्रथम चरण का है, जिसमें स्टेशन बिल्डिंग आठ मंजिला होगी। बिल्डिंग में फूड प्लाजा और अंडर ग्राउंड पार्किंग सहित कई सुविधाएं होगी। मुख्य रेलवे स्टेशन को मेट्रो से भी कनेक्टिविटी दी जा रही है। स्टेशन भवन ढाई वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। निर्माण कार्य तीन पार्ट में होगा। स्टेशन बिल्डिंग निर्माण का प्रथम चरण है, दूसरे चरण में वल्लभ नगर का विस्तार और भवन बनाया जाएगा। दूसरे चरण के निर्माण कार्य पर 600 सौ करोड़ रुपए लागत आएगी।
आज एआईसीटीसीएल सभागृह में सासंद शंकर लालवानी ने इंदौर रेलवे स्टेशन बिल्डिंग निर्माण का प्रेजेटेंशन रखा था। प्रेजेंटेशन के साथ सुझाव भी मांगे गए थे। ठेकेदार कंपनी द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह, आयुक्त शिवम वर्मा, डीसीपी यातायात अरविंद तिवारी, अपर कलेक्टर गौरव बैनल, रेलवे के जानकर,व्यापारी संगठन, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद मौजूद थे।
प्रेजेंटेशन में प्रस्तावित स्टेशन बिल्डिंग,निर्माण लागत, चार प्लेटफार्म, कितने चरणों में कार्य और कितने समय में पूरा होगा , यह बताया गया। सियांगंज तरफ की बिल्डिंग 20 फीट अंदर बनेगी , जिससे वहां की सड़क चौड़ी हो जाएगी। वही 1 नंबर से चार नंबर तक सभी प्लेटफार्म पर जाने के लिए तीन फुट ओवर ब्रिज, एस्केलेटर, लिफ्ट की सुविधा होगी। इंदौर रेलवे स्टेशन बिल्डिंग निर्माण का ठेका रेल मंत्रालय ने मोंटी कार्लो कंपनी लिमिटेड को दिया गया है। कम्पनी द्वारा ही शहर के जनप्रतिनिधियों को प्रस्तावित रेलवे स्टेशन बिल्डिंग निर्माण दिखाने हेतु प्रेजेंटेशन दिया गया था।
