तेहरान, 20 जून (वार्ता) ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने गुरुवार को माजिद खादेमी को अपने खुफिया संगठन का नया प्रमुख नियुक्त किया। अर्ध-सरकारी न्यूज़ एजेंसी फ़ार्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
यह नियुक्ति आईआरजीसी के मुख्य कमांडर मोहम्मद पाकपुर द्वारा संगठन के पूर्व प्रमुख मोहम्मद काज़ेमी और उनके डिप्टी हसन मोहाघेग के रविवार को ईरानी राजधानी तेहरान पर इज़रायली हवाई हमलों में मारे जाने के कुछ दिनों बाद की गई।
नए पद पर अपनी नियुक्ति से पहले खादेमी आईआरजीसी के खुफिया सुरक्षा संगठन के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। इज़रायल ने 13 जून को तेहरान और देश के कई अन्य क्षेत्रों पर हवाई हमले किए, जिसमें कई वरिष्ठ सैन्य कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और सैकड़ों नागरिक मारे गए। ईरान के विभिन्न हिस्सों में हमले जारी हैं।
