ईरान आईआरजीसी ने नए खुफिया प्रमुख की नियुक्ति की

तेहरान, 20 जून (वार्ता) ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने गुरुवार को माजिद खादेमी को अपने खुफिया संगठन का नया प्रमुख नियुक्त किया। अर्ध-सरकारी न्यूज़ एजेंसी फ़ार्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

यह नियुक्ति आईआरजीसी के मुख्य कमांडर मोहम्मद पाकपुर द्वारा संगठन के पूर्व प्रमुख मोहम्मद काज़ेमी और उनके डिप्टी हसन मोहाघेग के रविवार को ईरानी राजधानी तेहरान पर इज़रायली हवाई हमलों में मारे जाने के कुछ दिनों बाद की गई।

नए पद पर अपनी नियुक्ति से पहले खादेमी आईआरजीसी के खुफिया सुरक्षा संगठन के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। इज़रायल ने 13 जून को तेहरान और देश के कई अन्य क्षेत्रों पर हवाई हमले किए, जिसमें कई वरिष्ठ सैन्य कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और सैकड़ों नागरिक मारे गए। ईरान के विभिन्न हिस्सों में हमले जारी हैं।

 

Next Post

ईरान के परमाणु प्रमुख ने आईएईए से “निष्क्रियता” समाप्त करने किया आग्रह

Fri Jun 20 , 2025
तेहरान, 20 जून (वार्ता) ईरान के परमाणु प्रमुख ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था से अपनी “निष्क्रियता” समाप्त करने और ईरान की “शांतिपूर्ण” परमाणु सुविधाओं पर इजरायली हमलों की निंदा करने का आह्वान किया। अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘फ़ार्स’ की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। ईरान के […]

You May Like