
रायसेन।बगदरी थाना सुल्तानगंज निवासी फरियादी रामबाबू यादव पिता हम्मीर सिंह ने गुरुवार को दोपहर एसपी पंकज पांडे को आवेदन दिया है।जिसमें बताया गया है कि आरोपी राजपाल यादव पिता मुन्ना यादव निवासी पड़रिया थाना बेगमगंज और उसका रिश्तेदार राघवेंद्र यादव पिता हरि सिंह निवासी बारह तहसील बेगमगंज जो कि 19 अप्रैल 2025 की रात्रि करीब 2 बजे मेरी पत्नी पुत्र प्रिंस का जीप में बिठाकर अगवा कर ले गए हैं।जो हमारे करीबी रिश्तेदारों से पता चला है कि वर्तमान में वह करहद गांव जिला सागर में आरोपी उनके बहनोई के घर डेरा डाले हुए हैं।फरियादी रामबाबू यादव का विवाह लगभग18 वर्ष पहले रानू यादव ग्राम चैनपुरा टपरा तहसील बेगमगंज से हुआ था।जिससे उसके दो बच्चे पुत्री भाग्य श्री यादव उम्र 14 वर्ष और पुत्र प्रिंस यादव उम्र 11 वर्ष के हैं।
मेरे गहने वापस दिलाएं
फरियादी रामबाबू यादव ने आवेदन में यह गुहार लगाई कि मेरी पत्नी रेणु यादव अपने साथ करीब चार लाख रुपये सोने चांदी के जेवर भी ले गई है जिसमें चांदी की एक जोड़ पायल चांदी की कर धोनी सोने का एक हार सोने की झुमकियां और एक सोने का मंगलसूत्र आदि जेवर लेकर गई है वह मुझे वापस दिलाए जाएं साथ में मेरे बेटे को भी पिता के सुपुर्द किया जाए उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ने साजिश के तहत मेरी जमीन ज्यादा संपत्ति हड़पने की योजना बनाई है। जो मेरी पत्नी के जरिए सफल हो रही है।
