
रतलाम। स्टेशन रोड पुलिस ने डोडाचूरा की तस्करी करते हरियाणा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर रतलाम जावरा रोड मछली मार्केट के पास डीमार्ट रोड पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा। इनकी तलाशी लेने पर पांच किलो अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने अपने नाम गुरुदेव सिंह उर्फ गेबी पिता गुरनाम सिंह (38) और काबल सिंह उर्फ बïट्टी पिता निर्मल सिंह (40) दोनो निवासी नि.खेडी सरफली थाना असंद जिला करनाल बताए। स्टेशन रोड पुलिस ने इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए इन्हे गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से डोडाचूरा के अलावा एक एन्ड्राइड मोबाइल फोन और दस हजार रु. नगद भी जब्त किए गए है।
