
जबलपुर। कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बड़ा फेरबदल कर दिया है। नौ थानों के थाना प्रभारियों को बदला हैं। विवादों मेंं घिरी रहने वाली भेड़ाघाट थाना प्रभारी श्रीमति पूर्वा चौरसिया को हटा दिया गया हैं। उन्हें लाइन अटैच किया गया हैं। गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को को घमापुर की कमान सौंपा गया हैं। जबकि कोतवाली थाने की कमान संभाल रहे विपिन ताम्रकार को पनागर थाना प्रभारी बनाया गया है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रीतेश पाण्डे को गोहलपुर थाने की कमान सौंपी गई। मानस द्विवेदी कोतवाली को भेजा दिया गया है। इसके अलावा पनागर थाना प्रभारी रहे जितेन्द्र पाटकर को बरगी थाना प्रभारी बनाया गया है। बरगी थाना प्रभारी रहे कमलेश चौरिया को भेड़ाघाट थाना भेजा गया। घमापुर थाना प्रभारी रहे सतीश आंधवान को कुण्डम तो कुण्डम थाना प्रभारी रहे अनूप नामदेव को सिविल लाइन थाने की कमान सौंपी गई।
