डिजिटल किडनैपिंग का खुलासा: दिल्ली से महिला को किया गया रेस्क्यू

जबलपुर।‌ साइबर ठगों के झूठे अपहरण का पुलिस ने पर्दाफाश करने के साथ पीड़ित महिला को दिल्ली से रेस्क्यू किया। सायबर ठगी की शिकार महिला ने सोने के जेवर के लालच में आकर 4 लाख रूपये सायबर ठग को

दिये थे।‌ परेशान होकर स्वयं घर छोडकर गयी थी। साइबर ठग की बातों में आकर स्वयं के अपहरण का वीडियो बनाकर सायबर ठग को भेजा था। सायबर ठग ने परिजनों को वीडियो भेजकर फिरौती की मांग की थी।

महिला से पूछताछ करने पर पाया गया कि श्रीमती विनीता (काल्पनिक नाम) एक आशा कार्यकर्ता है। होली के आसपास श्रीमती विनीता (काल्पनिक नाम) से साइबर ठग द्वारा संपर्क किया गया जिसके द्वारा लॉटरी जीतने से सोना-चांदी के आभूषण मिलने के संबंध में लालच देकर पैसों की मांग की गई थी। महिला ठग की बातों में आ गई और उसके द्वारा ठगो के खातों में पैसे डाले गए। बाद में ठग द्वारा और पैसों की मांग यह कहते हुए की गई कि उसे सोने के साथ पुलिस ने पकड़ लिया है, अगर महिला और पैसे नहीं देती है तो उसे भी पुलिस पकड़ लेगी, जिससे महिला डर गई और उसके द्वारा साइबर ठग की बातों में आकर अलग अलग समय पर लगभग 4 लाख रुपए साइबर ठग के खाते में डाले गए।

साइबर ठग की बातों से और घर वालो से पैसों के संबंध में पूछताछ से परेशान होकर महिला द्वारा बाहर जाकर पैसा कमाकर अपने आभूषण लेने का सोचा गया और महिला 27 अप्रैल 2025 को अपने घर वालो को बिना बताए चली गई थी। लगभग 1 माह तक दिल्ली, मुंबई, सूरत इत्यादि शहरों में घूमती रही, तब साइबर ठग के संपर्क में रही जो महिला को लगातार गुमराह करता रहा।

1 जून 2025 को साइबर ठग की बातों में आकर महिला द्वारा घर वालो को गुमराह करते हुये अपने अपहरण के संबंध में और उनसे पैसों की मांग करने स्वयं अपने अपहरण के कुछ वीडियो बनाकर साइबर ठग को भेजे, जिसे ठग द्वारा महिला के घर वालो को भेजकर पैसों की मांग की गई थी।

Next Post

नाबालिग लड़की की शादी के मामले में बिहार-दिल्ली पुलिस को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Wed Jun 18 , 2025
नयी दिल्ली, 18 जून (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने बिहार की एक नाबालिग लड़की की दोगुने उम्र के व्यक्ति से जबरन शादी और उसे बार-बार प्रताड़ित करने के मामले में याचिकाकर्ता (लड़की और उसके एक दोस्त) को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश देते हुए बुधवार को बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस […]

You May Like