पुलिस ने किया फरार अनवर कादरी पर दस हजार का इनाम घोषित

लंबे समय से पुलिस को दे रहा हैं चकमा

इंदौर. लव जिहाद के मामले में नाम आने के बाद से फरार चल रहे कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दस हजार का नगद इनाम घोषित किया है.

धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के गंभीर मामले में लिप्त एक आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने जनता से सहयोग मांगा है. बाणगंगा थाने में दर्ज एक गंभीर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब जनता की मदद लेने को मजबूर हो गई है. आरोपी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित बीएनएस की कई धाराओं में प्रकरण दर्ज है और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जोन 03 के पुलिस उपायुक्त द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी या उसकी सूचना देने पर दस हजार रुपए के नगद इनाम की घोषणा की है. घटना के बाद से फरार आरोपी की पहचान अनवर कादरी पिता मोहम्मद असलम कादरी निवासी 07 मदिना नगर, हाल मुकाम 109 भिश्ती मोहल्ला, इंदौर के रूप में हुई है. उसके खिलाफ बाणगंगा थाने में अपराध दर्ज है, जिसमें बीएनएस की धारा और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किए गए है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब तक कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन हर बार वह फरार हो गया. पुलिस उपायुक्त 03 हंसराज सिंह द्वारा यह इनामी घोषणा की है, पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति आरोपी की सटीक सूचना देगा जिससे उसकी गिरफ्तारी हो सके, उसे दस हजार की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा और यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

Next Post

अज्ञात वाहन ने दो बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

Wed Jun 18 , 2025
डिंडौरी। जिले के बिझौरी गांव के पास जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर एक वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। […]

You May Like