इंदौर:फीनिक्स सिटीडेल मॉल से कैश कलेक्शन कर लौट रहे कर्मचारी से 8 लाख 11 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की रकम, बाइक और अन्य सामान जब्त किया है.
आरोपी रकम से शॉपिंग और जुए में पैसे उड़ा चुके थे। डीसीपी हंसराज सिंह और अन्य अधिकारियों के निर्देशन में कनाडिया पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. फरियादी अचपल ओड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपियों पर पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पूरी की.
