मेट्रो…इन डिनो में म्यूज़िशियन का किरदार निभाएंगे अली फज़ल

मुंबई, 17 जून (वार्ता ) बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल फिल्म मेट्रो…इन डिनो में म्यूज़िशियन का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
फिल्म मेट्रो…इन डिनो को अनुराग बासु निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो की अगली कड़ी है और चार जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
अली ने साल 2009 में 3 इडियट्स में जॉय लोबो के एक छोटे से लेकिन यादगार रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी,जहां वो एक गिटार बजाते हुए इंजीनियरिंग स्टूडेंट के किरदार में नज़र आए थे। अब एक बार फिर, इतने सालों बाद, वो एक म्यूज़िशियन का रोल निभा रहे हैं।इस बार मुख्य किरदार के तौर पर ‘आकाश’ के रूप में।
इस खूबसूरत सफर को याद करते हुए अली फज़ल ने कहा, “ऐसा लग रहा है जैसे ज़िंदगी ने सच में पूरा चक्कर लगा लिया है। मैंने अपना फिल्मी सफर एक छोटे से रोल से शुरू किया था।जॉय लोबो, एक ऐसा लड़का जो सपनों के पीछे भाग रहा था, गिटार के साथ। उस किरदार ने मुझे सिर्फ मेरा पहला ब्रेक ही नहीं दिया बल्कि मेरे अंदर के कलाकार को भी जगाया। अब इतने सालों बाद एक बार फिर म्यूज़िशियन बनना, वो भी अनुराग बासु सर की फिल्म में, किसी कविता की तरह लगता है जो अपने आप पूरी हो रही हो।”
अली ने कहा, “इन सालों में मैंने बहुत अलग-अलग किरदार निभाए हैं।पीरियड ड्रामा से लेकर इंटरनेशनल फिल्म्स तक। लेकिन स्क्रीन पर दोबारा गिटार उठाना मेरे लिए बहुत ही निजी और भावुक अनुभव रहा। अनुराग बासु सर के साथ काम करना एक सपना था और फातिमा सना शेख के साथ स्क्रीन शेयर करना भी उतना ही खास रहा। ज़िंदगी कैसे अपने रास्ते खुद बना लेती है और हमें वहीं ले जाती है जहां से हम शुरू हुए थे, ये देखना अद्भुत है। मैं चाहता हूं कि दर्शक इस फिल्म को महसूस करें, और मेरे लिए ये याद दिलाने जैसा है कि चाहे ज़िंदगी कहीं भी ले जाए।म्यूज़िक कभी नहीं रुकता।”
मेट्रो…इन डिनो में एक शानदार कलाकारों की टोली होगी और यह फिल्म आज के शहरी जीवन और रिश्तों को दिल से दिखाने वाली है।

Next Post

प्रभास के साथ पहली मुलाक़ात “भगवान के दर्शन के समान :मारुति

Tue Jun 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, 17 जून (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक मारुति, मेगा स्टार प्रभास के साथ अपनी पहली मुलाक़ात को भगवान के दर्शन के समान मानते हैं। Bमारुति के निर्देशन में बनी फिल्म द राजा साब में […]

You May Like