प्रभास के साथ पहली मुलाक़ात “भगवान के दर्शन के समान :मारुति

प्रभास के साथ पहली मुलाक़ात “भगवान के दर्शन के समान :मारुति

हैदराबाद, 17 जून (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक मारुति, मेगा स्टार प्रभास के साथ अपनी पहली मुलाक़ात को भगवान के दर्शन के समान मानते हैं।

Bमारुति के निर्देशन में बनी फिल्म द राजा साब में प्रभास लीड रोल निभा रहे है। यह उनका पहला पूरा हॉरर एंटरटेनर है। इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है।

मारुति ने बताया की कैसे द राजासाब की शुरुआत हुई।मारुति ने बताया कि वह उस वक्त गोपीचंद के साथ एक प्रोजेक्ट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ज़ब वह पहली बार प्रभास से मिले तो उन्हें लगा कि जैसे “भगवान के दर्शन” हो गए।

मारुति ने बताया कि प्रभास ने उनसे कहा मुझे फिल्म में ‘प्रेमा कथा चित्रम’ और ‘भले भले मगादिवॉय’ वाली फील चाहिए और मुझे डार्लिंग कहो!” यहीं से हम दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग बन गई।

मारुति ने बताया कि फिल्म द राजा साब बनाने में उन्हें शुरुआत में काफी कठिनाई हुई।कुछ निर्माता पीछे हट गए। एक दिन रात के दो बजे प्रभास का कॉल आया और उन्होंने कहा बॉस! स्क्रिप्ट सुपर है! मारुति ने खुद से सवाल किया “मैं क्यों नहीं लिख सकता कमाल की स्क्रिप्ट? यही बना ‘राजासाब’।

मारुति ने बताया,प्रभास हर मीम, हर फैन पोस्ट को खुद देखते हैं। रात दो बजे कॉल कर के टीजर पर चर्चा करते हैं।प्रभास अपने फैंस से हज़ार गुना ज़्यादा प्यार करता है। सेहत की परवाह नहीं करता, बस चाहता है कि फिल्म शानदार हो। यह फिल्म फैंस को विंटेज डार्लिंग प्रभास की याद दिलाएगी। ‘बुज्जीगाडु’ जैसा वाइब।इस फिल्म में प्रभास अपने कॉमेडी कौशल का प्रदर्शन करके अपने प्रशंसकों को एक ट्रीट देंगे।उन्होंने कहा कि फ़िल्म प्रशंसकों की उम्मीदों से बढ़कर होगी।

फिल्म ‘द राजा साब’ का निर्देशन मारुति ने किया है, जबकि इसे विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है। इस पैन-इंडिया फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त,मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार नजर आएंगी। ‘द राजा साहब’ 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी।

Next Post

राजा मर्डर: शिलांग पुलिस ने वॉटरफॉल पर किया क्राइम सीन का रीक्रिएशन

Tue Jun 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी शिलांग पुलिस ने सोमवार को सोहरा स्थित वेई सावडोंग वॉटरफॉल पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का सीन रीक्रिएशन किया. पुलिस दल दोपहर एक बजे मौके पर पहुंचा और हत्या के […]

You May Like