
खंडवा। खंडवा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली क्षेत्र के बडगांव गुर्जर जामली फाटा पर हुए अंधेकत्ल का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों कैलाश भास्कर और आदित्य दांगोडे को गिरफ्तार किया। 15 जून 2025 को सुबह 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जामली फाटा तिराहे के पास खून से सनी लाश पड़ी है। मृतक की पहचान रामचन्द्र पटेल (46) निवासी ग्राम सराय, थाना पिपलोद के रूप में हुई। रामचन्द्र तंत्रक्रिया का कार्य करता था। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में पता चला कि कैलाश ने तंत्रक्रिया से पैसों की बारिश की उम्मीद में बकरा, रूपये और शराब दी थी, लेकिन असफल रहने पर हत्या कर दी। इस सफलता में थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को ₹10,000 नगद इनाम देने की घोषणा की।
