
मुंबई, 16 जून (वार्ता) विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर नीचे भाव पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत पिछले लगातार दो दिन की गिरावट से उबरकर आज शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 677.55 अंक अर्थात् 0.84 प्रतिशत की छलांग लगाकर 81,796.15 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 227.90 अंक यानी 0.92 प्रतिशत उछलकर 24946.50 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,105.22 अंक और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत चढ़कर 53,573.31 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4253 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1976 में तेजी जबकि 2108 में गिरावट रही वहीं 169 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए रखी गई कुल 3021 कंपनियों के शेयरों में से 1483 में लिवाली जबकि 1448 बिकवाली हुई वहीं 90 में टिकाव रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, इज़राइल और ईरान के बीच जारी भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद, बाजार में तेजी देखने को मिली, जिसे प्रमुख रूप से लार्जकैप शेयरों में मजबूती ने सहारा दिया। अनिश्चित माहौल में भी निवेशकों ने दीर्घकालिक बुनियादी कारकों पर भरोसा बनाए रखा। मध्य पश्चिम में जारी तनाव निकट भविष्य में बाजार की धारणा को प्रभावित कर सकता है और किसी भी तरह के तनाव में ढील के संकेतों पर निवेशक करीबी नजर बनाए हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों के प्रदर्शन पर दबाव रहने की संभावना है, जिसका कारण उनके ऊंचे मूल्यांकन और तात्कालिक सकारात्मक कारकों की कमी है। क्षेत्रीय स्तर पर देखें तो तेल और गैस समूह ने मजबूत लाभ दर्ज किए जबकि आईटी समूह ने आगामी अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति बैठक की उम्मीद में बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे ब्याज दरों की दिशा को लेकर अधिक स्पष्टता मिलने की उम्मीद है।
इससे बीएसई के सभी 21 समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.95, सीडी 0.53, ऊर्जा 0.99, एफएमसीजी 0.48, वित्तीय सेवाएं 0.80, हेल्थकेयर 0.41, इंडस्ट्रियल्स 0.74, आईटी 1.50, दूरसंचार 0.94, यूटिलिटीज 0.51, ऑटो 0.10, बैंकिंग 0.74, कैपिटल गुड्स 0.82, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.05, धातु 0.91, तेल एवं गैस 1.13, पावर 0.62, रियल्टी 0.92, टेक 1.33, सर्विसेज 0.70 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.52 प्रतिशत उछल गए।
वैश्विक स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.36, जर्मनी का डैक्स 0.24, जापान का निक्केई 1.26, हांगकांग का हैंगसेंग 0.70 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.35 प्रतिशत मजबूत रहा।
