न्यूयॉर्क, (वार्ता) जेक फ्रेजर-मैकगर्क के 38 गेंदों में (88) रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद जेवियर बार्टलेट और हारिस राउफ (चार-चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 32 रनों से हरा दिया।
जेक फ्रेजर-मैकगर्क शनिवार को खेले गये मुकाबले में 38 गेदों में 11 छक्के और दो चौके लगाते हुए (88) रनों की पारी खेलते अपनी टीम का स्कोर आठ विकेट पर 219 रन का स्कोर पहुंचाया।
वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ सीजन के पहले मैच में 151 रन बनाकर एमएलसी इतिहास में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले फिल एलन 27 गेंदो में 52 रन जड़कर अर्धशतक बनाया। उन्होंने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर 121 रन जोड़े।
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने दूसरे ओवर में ही छह रन पर सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का विकेट गंवा दिया। उन्मुक्त चंद ने 32 गेंदों में (53), मैथ्यू ट्रॉम्प ने 31 गेंदों में (41) और कप्तान सुनील नारायण ने 13 गेंदों में (27) बनाये। यूनिकॉर्न्स के गेंदबाजों ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम को 19.5 ओवरों में 187 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 32 रनों से जीत लिया। यूनिकॉर्न्स की ओर से जेवियर बार्टलेट और हारिस राउफ ने चार-चार विकेट लिये।