एटली को सत्यभामा विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा

चेन्न्ई , (वार्ता) प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एटली को चेन्नई स्थित सत्यभामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है।

एटली ने इसी विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी और निर्देशक बनने का सपना देखा था।यह प्रतिष्ठित सम्मान शनिवार को आयोजित 34वें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की चांसलर डॉ. मारियाज़ीना जॉनसन ने एटली को डॉक्टरेट की प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न सौंपा। इस मौके पर एटली की पत्नी प्रिया, माता और पिता भी मौजूद थे, जिससे यह पल और भी खास बन गया।

एटली को यह सम्मान भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। फिल्म राजा रानी से करियर की शुरुआत करने वाले एटली ने थेरी, मर्सल, बिगिल और शाहरुख़ ख़ान अभिनीत जवान जैसी एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं, जिन्हें वैश्विक स्तर पर सराहा गया।

दीक्षांत समारोह में बोलते हुए एटली भावुक हो गए और अपने छात्र जीवन की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा,जिस विश्वविद्यालय में मैंने कभी एक विद्यार्थी की तरह बड़े सपनों के साथ कदम रखा था, आज वहीं से मुझे यह सर्वोच्च सम्मान मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है। यहीं मैंने विश्वास की ताक़त को समझा।

एटली ने विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति स्वर्गीय जेप्पिआर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एटली ने कहा,लोग जानते हैं कि जेप्पिआर सर ने मेरी पढ़ाई में मदद की थी, लेकिन उन्होंने उससे कहीं ज़्यादा किया ,उन्होंने मेरी रचनात्मकता को पहचान दी। मैंने एक बार उनसे कहा था कि मैं एक शॉर्ट फिल्म बनाना चाहता हूं। उन्होंने बस इतना कहा, ‘कैमरा उठाओ और जल्द ही निर्देशक बनो। वही पल मेरी ज़िंदगी बदल गया।

अपने भाषण में एटली ने अपने परिवार का भावुकता से ज़िक्र किया। उन्होंने कहा,“मेरे माता-पिता ने तब तक मेरा साथ दिया जब तक मैं फिल्ममेकर नहीं बन गया। लेकिन जिसने मुझे गढ़ा है, वो मेरी पत्नी प्रिया एटली हैं। और जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है, वो मेरा बेटा है।”

जवान की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब एटली अपने अगले निर्देशन की तैयारी में हैं।एक हाई ऑक्टेन पैन इंडिया एक्शन ड्रामा जिसमें अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म फिलहाल #एए22xए6 के कार्य शीर्षक से बन रही है और इसे कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 16 जून 2025

Mon Jun 16 , 2025
Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like